शेयर मंथन में खोजें

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की वाहन बिकवाली में 58% की शानदार बढ़ोतरी

कारोबारी और यात्री वाहन कारोबार के शानदार प्रदर्शन के सहारे मई 2017 के मुकाबले 2018 की समान अवधि में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की वाहन बिक्री में 58% का इजाफा हुआ।

टाटा समूह की कंपनी ने 34,461 इकाइयों के मुकाबले 54,295 वाहन बेचे। इनमें टाटा मोटर्स की कारोबारी वाहनों की बिकवाली 23,606 इकाई से 56% की बढ़ोतरी के साथ 36,806 इकाई और यात्री वाहनों की बिकवाली 10,855 इकाई से 61% बढ़ कर 17,489 इकाई रही। हालाँकि कंपनी का निर्यात 3,900 इकाई से घट कर 3,699 इकाई रह गया।
शुक्रवार को बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 4.30 रुपये या 1.52% की बढ़ोतरी के साथ 287.20 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 485.95 रुपये और निचला स्तर 282.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 जून 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख