
खबरों के अनुसार प्रमुख मल्टीप्लेक्स कंपनी पीवीआर (PVR) वेव सिनेमाज (Wave Cinemas) को खरीदने की दौड़ में शामिल है।
वेव सिनेमाज प्रीमियम मूवी थियेटर श्रृंखला है, जिसकी उत्तर भारत में स्थिति मजबूत है। वेव सिनेमाज की 46 स्क्रीन हैं। खबर है कि 400-450 करोड़ रुपये के सौदे से पीवीआर की उत्तर भारत में स्थिति मजबूत होगी।
उधर बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,361.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,379.95 रुपये पर खुल कर शुरू में ही 1,399 रुपये तक चढ़ा। हालाँकि इसके बाद कंपनी के शेयरों में बिकवाली देखी गयी। करीब 3.20 बजे पीवीआर के शेयरों में 11.90 रुपये या 0.87% की बढ़ोतरी के साथ 1,373.25 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2018)
Add comment