शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) ने किया तीन नये स्टोरों का शुभारंभ, शेयर मजबूत

वी-मार्ट रिटेल (V-Mart Retail) ने तीन नये फैशन स्टोरों का शुभारंभ किया है।

कंपनी ने बिहार नें एक और असम में दो नये स्टोर खोले हैं, जिससे भारत के 15 राज्यों के 152 शहरों में इसके कुल स्टोरों की संख्या 184 हो गयी है। इसके साथ ही कंपनी के बिहार में 34 फैशन तथा 5 कंपोजिट स्टोर और असम 2 फैशन स्टोर हो गये हैं। नये स्टोर खोलने की खबर से कंपनी के शेयर में 2% से अधिक की मजबूती आयी है।
बीएसई में वी-मार्ट का शेयर 3,175.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मजबूती के साथ 3,199.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 3,295.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके 52 हफ्तों के शिखर (3,298.00 रुपये) के काफी करीब है। 12.35 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 78.35 रुपये या 2.47% की मजबूत के साथ 3,253.45 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 03 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख