शेयर मंथन में खोजें

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने वापस मंगायी टिगोर के डीजल वेरिएंट वाली कारें

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी टिगोर के डीजल वेरिएंट वाली कारें वापस मंगायी हैं।

कंपनी ने इन कारों का उत्पादन पिछले साल 06 मार्च से 01 दिसंबर के दौरान किया गया था। टाटा मोटर्स ने न कारों को वापस मंगाने का विशिष्ट कारण बताया है और न ही वापस मंगायी कारों की संख्या। हालाँकि खबर है कि यह संख्या 7,000-9,000 इकाई तक हो सकती है। जबकि कंपनी ने संभावित गड़बड़ी को मुफ्त में ठीक करवाने के लिए उपभोक्ताओं को नजदीकी डीलरों से संपर्क करने के लिए कहा है।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 266.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 270.60 रुपये पर खुल कर 263.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। इसके बाद कंपनी के शेयरों में पौने 2 बजे के करीब 3.45 रुपये या 1.29% की कमजोरी के साथ 263.25 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख