शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ओएनजीसी, सिप्ला, एसबीआई, पीएनबी हाउसिंग और अशोक बिल्डकॉन

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ओएनजीसी, सिप्ला, एसबीआई, पीएनबी हाउसिंग और अशोक बिल्डकॉन शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - सिप्ला, एसबीआई, बॉश, पीएनबी हाउसिंग, गेल, सद्भाव इन्फ्रा, गोदरेज एग्रोवेट, मैजेस्को, नैटको फार्मा, एनडीटीवी, एवरेडी इंडस्ट्रीज, इंद्रप्रस्थ गैस, पावर ग्रिड, फोर्टिस हेल्थकेयर और एक्साइड इंडस्ट्रीज
ओएनजीसी - कंपनी का जुलाई-सितंबर मुनाफा तिमाही दर तिमाही आधार पर 6,143.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 34.5% बढ़ कर 8,264.6 करोड़ रुपये रहा।
अशोक बिल्डकॉन - तिमाही दर तिमाही आधार पर मुनाफा 2.8% गिर कर 62 करोड़ रुपये रह गया।
टोरेंट फार्मा - शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 12.3% घट कर 179 करोड़ रुपये रह गया।
जयप्रकाश पावर - जुलाई-सितंबर तिमाही में 41.86 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
गुजरात गैस - साल दर साल आधार पर कंपनी का मुनाफा 32.8% की गिरावट के साथ 41.07 करोड़ रुपये रह गया।
एरिस लाइफसाइंसेज - तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 8.1% की गिरावट के साथ 85.3 करोड़ रुपये रहा।
बीईएमएल - कंपनी का जुलाई-सितंबर मुनाफा साल दर साल आधार पर 61.8% बढ़ कर 16.9 करोड़ रुपये रहा।
जेके सीमेंट - कंपनी का मुनाफा 30.5% की गिरावट के बाद 93.1 करोड़ रुपये रह गया।
कैडिला हेल्थकेयर - कंपनी का तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 17% की गिरावट के साथ 417.5 करोड़ रुपये रह गया।
टाटा केमिकल्स - साल दर साल आधार पर टाटा केमिकल्स का मुनाफा 419 करोड़ रुपये से 2.4% गिर कर 409 करोड़ रुपये रह गया।
ऐक्सिस बैंक - बैंक का शुद्ध लाभ तिमाही दर तिमाही आधार पर 82.6% अधिक 789.6 करोड़ रुपये रहा।
डॉ रेड्डीज - डॉ रेड्डीज ने हैदराबाद के जीडीमेटला में स्थित अपना एपीआई उत्पादन संयंत्र बेच दिया। (शेयर मंथन, 05 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"