शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : जेएसडब्ल्यू स्टील, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, जुबिलेंट लाइफ और टाटा स्टील

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जेएसडब्ल्यू स्टील, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, जुबिलेंट लाइफ और टाटा स्टील शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - अनिक इंडस्ट्रीज, गोपाल आयरन ऐंड स्टील
जेएसडब्ल्यू स्टील - सभी रेटिंग की पुष्टि करते हुए मूडीज ने कंपनी के लिए दृष्टिकोण सकारात्मक कर दिया है।
यस बैंक - मूडीज ने बैंक की रेटिंग की पुष्टि करने हुए दृष्टिकोण नकारात्मक से स्थिर कर दिया।
शिपिंग कॉर्पोरेशन - कंपनी ने अपने खरीदार को 1 थोक वाहक एम वी तमिलनाडु की आपूर्ति कर दी।
बैंक ऑफ बड़ौदा - निदेशक मंडल ने विजया बैंक और देना बैंक के शेयरधारकों को बैंक के इक्विटी शेयर आवंटित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि के रूप में 11 मार्च, 2019 तय की।
जुबिलेंट लाइफ - कंपनी ने 75 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज - कंपनी ने केपीआर इंडस्ट्रीज के क्लोर-क्षार व्यवसाय का अधिग्रहण पूरा किया।
टाटा स्टील - मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कंपनी के कॉर्पोरेट परिवार रेटिंग (सीएफआर) को एक पायदान बढ़ा कर से बीए3 से बीए2 कर दिया।
भारत पेट्रोलियम - कंपनी की 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना।
आरईसी - कंपनी ने कुछ वरिष्ठ यूएसडी नोट्स के संबंध में एक सहमति याचना की घोषणा की। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख