शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : डाबर इंडिया, बंधन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीवीएस मोटर और मारुति सुजुकी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डाबर इंडिया, बंधन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीवीएस मोटर और मारुति सुजुकी शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - डाबर इंडिया, बंधन बैंक, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, हिंदुस्तान जिंक, जेएम फाइनेंशियल, एमआरएफ, रेडिको खेतान, सनटेक रियल्टी, टाटा पावर, बॉम्बे डाइंग और लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक
मारुति सुजुकी - मारुति की अप्रैल बिक्री 17.2% की गिरावट के साथ 1,43,245 इकाई रह गयी।
आयशर मोटर्स - अप्रैल बिक्री 17% घट कर 62,879 इकाई रह गयी।
अतुल ऑटो - अप्रैल 2019 में वाहन बिक्री 22.21% की बढ़ोतरी के साथ 3,346 इकाई रही।
एस्कॉर्ट्स - अप्रैल में ट्रैक्टर बिक्री 14.9% गिरावट के साथ 5,264 इकाई रह गयी।
अंबुजा सीमेंट्स - जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 57.1% की गिरावट के साथ 427 करोड़ रुपये रहा।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज - तिमाही मुनाफा 12% की बढ़ोतरी के साथ 294.3 करोड़ रुपये रहा।
अजंता फार्मा - अजंता फार्मा का जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 5.9% की गिरावट के साथ 88.9 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक का बोर्ड 06 मई को पूँजी जुटाने पर विचार करेगा।
टीवीएस मोटर - मुनाफा 19.2% की गिरावट के साथ 133.8 करोड़ रुपये रहा।
लक्ष्मी विलास बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया। (शेयर मंथन, 02 मई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख