शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एटीऐंडटी के साथ साझेदारी बढ़ाने से चढ़ा टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) का शेयर

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

कंपनी ने अमेरिकी दूरसंचार दिग्गज आईटीऐंडटी (IT&T) के साथ साझेदारी का विस्तार किया है। टेक महिंद्रा आईटीऐंडटी के आईटी नेटवर्क ऐप्पलिकेशन, साझा सिस्टम आधुनिकीकरण और संचलन को गति प्रदान करेगी।
टेक महिंद्रा उन कई ऐप्पलिकेशनों का प्रबंधन करेगी, जो एटीऐंडटी के नेटवर्क और साझा प्रणालियों को सहयोग देती हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 695.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 714.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 734.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है।
करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 27.95 रुपये या 4.02% की मजबूती के साथ 723.30 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर टेक महिंद्रा की बाजार पूँजी 69,789.89 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 846.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 607.90 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 06 सितंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख