शेयर मंथन में खोजें

बिक्री में गिरावट से दबाव में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का शेयर

साल दर साल आधार पर सितंबर में प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की वाहन बिक्री में 20% की गिरावट आयी है।

सितंबर 2018 में कंपनी ने 5,02,009 इकाई की तुलना में 2019 की समान अवधि में 4,02,035 वाहन बेचे। इनमें बजाज ऑटो की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 4,30,939 इकाई से 22% घट कर 3,36,730 इकाई रही। वहीं बजाज ऑटो की कारोबारी वाहन बिकवाली 71,070 इकाई से 8% की गिरावट के साथ 65,305 इकाई रह गयी।
सालाना आधार पर ही बजाज ऑटो की घरेलू मोटरसाइकिल बिक्री 2,73,029 इकाई के मुकाबले 35% गिर कर 1,77,348 इकाई और मोटरसाइकिल निर्यात 1,57,910 इकाई के मुकाबले 1% की मामूली बढ़त के साथ 1,59,382 इकाई रहा। कुल बिक्री में बजाज ऑटो की सितंबर में घरेलू वाहन बिक्री 31% और निर्यात में 2% की गिरावट आयी।
बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,941.90 रुपये पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 2,911.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 2,907.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 12.80 रुपये या 0.44% की कमजोरी के साथ 2,929.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 84,813.47 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,145.55 रुपये और निचला स्तर 2,400.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख