अदाणी ग्रीन एनर्जी ने कर्ज को लेकर एक मंगलवार यानी 5 दिसंबर को बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने 136 करोड़ डॉलर का कर्ज सीनियर डेट फैसिलिटी के तहत हासिल करने में सफलता पाई है।
खास बात यह है कि यह रकम कंस्ट्रक्शन फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क के तहत जुटाई गई सबसे बड़ी प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग है। कुल मिलाकर देखें तो मार्च 2021 से लेकर अब तक कंपनी 300 करोड़ डॉलर की रकम जुटाने में सफल रही है। इस फंडिंग को मंजूरी अंतरराष्ट्रीय बैंकों के कंसोर्शियम की मंजूरी के बाद मिला है। यह रकम कंपनी के गुजरात के खावड़ा में रिन्युएबल एनर्जी पार्क विकसित करने के लिए इस्तेमाल में लाई जाएगी। इस पार्क का रणनीतिक तौर पर काफी महत्व है। यह पार्क दुनिया के सबसे बड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क होगा। कंपनी ने एक्सचेंज के जरिए इसकी जानकारी दी है। इस पार्क की क्षमता 17 गीगा वाट एनर्जी उत्पादन करने की है। यह जानकारी अदाणी ग्रीन एनर्जी के प्रबंध निदेशक (Vneet S Jaain) विनीत एस जैन ने यह जानकारी दी। यह प्रोजेक्ट साइट के करीब होने वाले विकास की गतिविधियों में तेजी लाने में सहायक होगा। साथ ही कंपनी ने कर्ज मंजूरी के लिए बैंकों के कंसोर्शियम को प्रोजेक्ट को पूरा करने की क्षमता पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 20% चढ़ कर 1348 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 5 दिसंबर 2023)
Add comment