डिशमैन फार्मास्युटिकल्स ऐंड कैमिकल्स (Dishman Pharmaceuticals & Chemicals) करेगी 16.32 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर आवंटित
डिशमैन फार्मास्युटिकल्स ऐंड केमिकल्स (Dishman Pharmaceuticals & Chemicals) ने बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी के निदेशक मंडल की प्रबंधक समिति ने आज गुरुवार को हुई बैंठक में 8,06,97,136 इक्विटी शेयरों को जारी और आवंटित करने की मंजूरी दे दी है।