ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (11 सितंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), बायोकॉन (Biocon Ltd), हैवेल्स इंडिया (Havells India Ltd), तिलकनगर इंडस्ट्रीज (Tilaknagar Industries Ltd) और टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Tata Consumer Products Ltd) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। तिलकनगर इंडस्ट्रीज और टाटा कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स के स्टॉक में क्रमश: 14 और 30 दिनों के नजरिये से मंगलवार (10 सितंबर) के भाव पर पोजीशन लेने का सुझाव है।