ऐक्सिस बैंक और कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया खरीदें, डॉ लाल पैथलैब्स बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने शुक्रवार (16 अगस्त) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank Ltd) और कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India Ltd) के शेयर खरीदने, जबकि डॉ लाल पैथलैब्स (Dr. Lal PathLabs Ltd) का स्टॉक बेचने की सलाह दी है।