Nifty Bank Prediction: निफ्टी बैंक पर क्यों बुलिश हैं विकास सेठी?
Expert Vikas Sethi: बैंकिंग क्षेत्र पर मेरा नजरिया पहले भी उत्साहपूर्ण था और ये अब भी वैसा ही है। बैंक शेयरों में पिछले दिनों की तेजी के बाद हाल में आयी गिरावट को मैं मौके की तरह देख रहा हूँ। भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक काफी नीचे आ गये हैं।