टाटा कम्यूनिकेशंस और गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स खरीदें, एबीबी इंडिया बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने गुरुवार (01 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में टाटा कम्यूनिकेशंस (Tata Communications Ltd) और गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स (Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals Ltd) का स्टॉक खरीदने, जबकि एबीबी इंडिया (ABB India Ltd) के स्टॉक में पोजीशन शॉर्ट करने की सलाह दी है।