मारुति सुजुकी के लाभ में 54% की कमी
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी के लाभ में 54.27% की कमी आयी है। कंपनी का कर-पश्चात-लाभ (पीएटी) अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 213.57 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में कंपनी का लाभ 467.04 करोड़ रुपये था। इस दौरान मारुति सुजुकी की आय में भी कमी आयी है। दिसंबर 2008 में खत्म तिमाही में कंपनी की आय 4803.50 करोड़ रुपये रही है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 4844.80 करोड़ रुपये रही थी।
बैंक ऑफ बड़ौदा के लाभ में कारोबारी साल 2008-09 की तीसरी तिमाही में 41.3% की वृद्धि दर्ज की गयी है। बैंक का लाभ अक्टूबर-दिसंबर 2008 की तिमाही में 708.37 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वर्ष 2007 की इसी तिमाही में यह 501.05 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक की आय में भी बढ़ोतरी हुई है। साल 2008 की दिसंबर तिमाही में इसे 4954.49 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि साल 2007 की इसी तिमाही में इसकी आय 3620.18 करोड़ रुपये रही थी।
सीएलएसए ने भारत के तेल-गैस क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज को अपना सबसे पसंदीदा शेयर मानते हुए इसका लक्ष्य भाव 1,550 रुपये रखा है। सीएलएसए की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में इसके तेल-गैस विश्लेषक सोमशंकर सिन्हा का कहना है कि रिलायंस की नयी परियोजनाएँ न केवल इसे रिफाइनिंग और केमिकल्स कारोबार में मौजूदा गिरावट के दौर से उबरने में मदद करेंगीं, बल्कि अगले 2 सालों में इसकी आमदनी में काफी अच्छा इजाफा भी करेंगीं।
राजीव रंजन झा
सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के पूर्व चेयरमैन बी रामलिंग राजू, पूर्व प्रबंध निदेशक रामा राजू और पूर्व सीएफओ श्रीनिवास वदलामणि की जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है। रामलिंग राजू, रामा राजू और श्रीनिवास अब 31 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। छठे अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने एसआरएसआर होल्डिंग के महाप्रबंधक गोपालकृष्ण राजू की जमानत याचिका और पुलिस हिरासत संबंधी याचिका को भी गुरुवार तक के लिए टाल दिया है।