शेयर मंथन में खोजें

Adani Total Gas Stock में निवेश करें या अभी सावधान रहें? - शोमेश कुमार

जितेन दत्ता : अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) शेयर 1240 रुपये पर खरीदे हैं, कृपया उचित सलाह दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : अदाणी टोटल गैस का सोमवार का बंद अच्छे स्तरों पर हुआ है। इसके बाद इसे 1150-1200 रुपये के दायरे को एक बार टेस्ट तो करना चाहिए। अगर ये स्टॉक वहाँ टिकता है, तो फिर देखना होगा कि फिर करेक्शन के बाद इसका निचला स्तर कहाँ बनता है। उसके आधार पर इसमें आगे के उच्च स्तरों का अनुमान लगाया जा सकता है। इसमें जो ट्रेंड बना है वो 675 रुपये के स्तर के नीचे खत्म हो जायेगा। जब तक ऐसा नहीं होता है, तब तक कोई समस्या नहीं है।

#adanitotalgasshare #adanitotalgassharenews #adanigasshare #adanitotalgasshareanalysis #adanigasshareprice #adanitotalgasnews #adanitotalgasreview #adanitotalgassharetarget #adanisharescrashed #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 17 मार्च 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख