शेयर मंथन में खोजें

Adani Green Energy Stock में निवेश करें या अभी सावधान रहें? – शोमेश कुमार

जितेन दत्ता : अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) का शेयर 1240 रुपये पर खरीदे हैं। कृपया उचित सलाह दें।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : देखिये आप चाहेंगे भी तो इसमें बहुत कुछ कर नहीं पायेंगे, क्योंकि जो भी होगा सर्किट पर ही होगा। अदाणी ग्रीन एक 730 से 750 रुपये के रेंज में एक बार हो सकता है कि पहुँच जाये। यह स्टॉक जब तक 520 रुपये के नीचे बंद नहीं होता है, तब तक इसका ऊपर का ट्रेंड बना रहेगा। यह स्थिति 730 रुपये तक जारी रहेगी। अगर ये हो गया तो फिर 50 डीएमए का परीक्षण करने के लिए ये बढ़ेगा, जो 1200 रुपये पर है और यही आपका स्तर भी है।

#adanigreensharelatestnews #adanigreenenergysharenews #adanigreensharenews #adanigreenenergyshare #adanigreenenergyshareprice #adanigreenenergystockanalysis #adanigreensharetargetprice #adanigreenenergystockreview #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 17 मार्च 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख