Expert Shomesh Kumar: मेरा मानना है कि बाजार को भारत-पाक तनाव के युद्ध में तब्दील होने के निष्कर्ष पर पहुँचने के लिए 10-15 लेना चाहिए। सबसे पहले बात करेंगे निफ्टी बैंक की, जिसमें 56000 के स्तर पर शिखर स्पष्टतौर से दिखायी दे रहा है। सूचकांक जब तक इस स्तर का पार नहीं कर लेता, तब तक इसमें उतार-चढ़ाव बना रहेगा।