निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस बढ़ायेगी रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट में हिस्सेदारी
खबरों के अनुसार जापान की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस (Nippon Life Insurance) रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (Reliance Nippon Life Asset Management) में अतिरिक्ति हिस्सेदारी खरीद सकती है।