State Bank of India Share Latest News : लंबे कंसोलिडेशन से आया बाहर, स्टॉक में बनी अच्छी तेजी
Expert Sandeep Jain : इस स्टॉक तेजी की एकमात्र वजह यस बैंक ही नहीं है। सार्वजनिक क्षेत्र का इतना बड़ा बैंक है और पिछले काफी लंबे समय से ठंडा पड़ा हुआ था। अब जाकर इसमें चाल बननी शुरू हुई है। इसके साथ के दूसरे कई पीएसयू बैंक में पिछले दिनों काफी तेजी देखने को मिली है और ये काफी आगे निकल चुके हैं।