साल 23-24 की पहली छमाही में आईपीओ से धन उगाही 26% घटी : प्राइमडाटाबेस
प्राथमिक बाजार के आँकड़ों पर काम करने वाली देश की प्रमुख संस्था प्राइमडाटाबेस डॉट कॉम के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में 31 भारतीय कॉर्पोरेट्स ने प्रथम सार्वजनिक निर्गम (IPO) के माध्यम से 26,300 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी। यह पिछले साल की समान अवधि में 14 आईपीओ के माध्यम से जुटायी गयी 35,456 करोड़ रुपये की पूँजी से 26% कम है। हालाँकि पिछले साल आये भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ को छोड़ दिया जाये तो आईपीओ से धन उगाही पिछले साल के मुकाबले 76% बढ़ी है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.