वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में Divi's Laboratories का मुनाफा 29% गिरा
फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डिवीज लैबोरेट्रीज (Divi's Laboratories Ltd) ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे सोमवार (06 नवंबर) को जारी कर दिए हैं। कंसोलिडेटेड आधार पर कंपनी के मुनाफे में 29% की गिरावट दर्ज हुई है।