ग्राहकों के काम आसान बनायेगा एलआईसी का मारटेक मंच, डिजिटल क्षमता में होगा इजाफा
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने ग्राहकों की सुविधा के लिए एक डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म मारटेक (MarTech) लॉन्च किया है। एलआईसी के इस मंच से पॉलिसीधारक एजेंटों के साथ सीधे जुड़ सकेंगे। यह कदम कंपनी के डिजिटल परियोजना डिजिटल इनोवेशन ऐंड वैल्यू एनहैंसमेंट (डाइव) का पहला महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।