उपभोक्ताओं को जीएसटी लाभ न पहुँचाने के कारण आईटीसी, पतंजलि शक के घेरे में
खबरों के अनुसार उपभोक्ताओं को जीएसटी लाभ न पहुँचाने के कारण राष्ट्रीय मुनाफाखोरी विरोधी प्राधिकरण (National Anti Profiteering Authority) या एनएपीए आईटीसी (ITC) और पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurveda) के खिलाफ जाँच कर सकता है।