बाजार ने कुछ दम लिया, सेंसेक्स (Sensex) 43 अंक नीचे बंद
कल सोमवार की तीखी गिरावट के बाद आज मंगलवार को भारतीय बाजार काफी हद तक शांत रहा और कल के मुकाबले आज काफी कम उतार-चढ़ाव के बाद अंत में मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
कल सोमवार की तीखी गिरावट के बाद आज मंगलवार को भारतीय बाजार काफी हद तक शांत रहा और कल के मुकाबले आज काफी कम उतार-चढ़ाव के बाद अंत में मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।
सोमवार को चीन के बाजार में आयी भारी गिरावट का असर तमाम वैश्विक बाजारों पर दिखा और अमेरिकी बाजार भी सोमवार को कमजोर रहे, मगर मंगलवार को एशियाई बाजार सँभलते दिख रहे हैं।
सोमवार 04 जनवरी 2016 को चीन से आती खबरों ने दुनिया भर में हलचल मचा दी। खुद चीन के बाजार में तो इतनी तीखी गिरावट रही कि कारोबार रोक देना पड़ा।
नये साल के पहले दिन एक जनवरी को भारतीय शेयर बाजार दोपहर तक मोटे तौर पर लाल निशान में रहने के बाद अंतिम घंटों में सँभला, मगर हल्की बढ़त के साथ सपाट ही बंद हुआ।
शेयर बाजार के लिए साल 2015 कमजोर साबित हुआ है, हालाँकि साल के अंतिम दिन गुरुवार 31 दिसंबर 2015 को यह मजबूती के साथ बंद हुआ।
अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को कारोबार की मात्रा हल्की रही। कच्चे तेल कीमतों में दबाव का असर शेयर बाजार पर भी नजर आया।