शेयर मंथन में खोजें

पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) जल्दी ही ला सकती है आईपीओ (IPO)

खबरों के अनुसार पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) जल्द ही अपना आईपीओ (IPO) ला सकती है।

खबर है कि बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने कंपनी के शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के सवाल पर कहा है कि वे इस मामले में एक महीने के समय में कोई "अच्छी खबर'' साझा करेंगे।
एक छोटी फार्मेसी के रूप में शुरू हुई पतंजलि कई क्षेत्रों में विस्तार करते हुए बहुत कम समय में बहुराष्ट्रीय एफएमसीजी कंपनियों को टक्कर देने लायक बनी। कंपनी ने अगले 3-5 सालों में अपनी वार्षिक आमदनी 20,000 करोड़ रुपये तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा है।
वित्त वर्ष 2011-12 में 500 करोड़ रुपये से कम आमदनी वाली पतंजलि वित्त वर्ष 2015-16 तक 10,000 करोड़ रुपये की वार्षिक आमदनी वाली कंपनी बन गयी। हालाँकि पिछले कुछ महीनों में कंपनी के कारोबार में कमीं आयी है। पिछले 5 सालों में पहली बार जीएसटी और कमजोर वितरण नेटवर्क के कारण पतंजलि की बिक्री घटी।
2013 के बाद पहली बार मार्च 2018 की समाप्ति पर पतंजलि की स्टैंडअलोन पूँजीगत वस्तु आमदनी 10% से अधिक की गिरावट के साथ 8,148 करोड़ रुपये रह गयी थी। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"