इन्फोसिस (Infosys) में विशाल सिक्का (Vishal Sikka) की नियुक्ति सकारात्मक कदम : प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Liladher)
ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Liladher) ने इन्फोसिस (Infosys) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में डॉ. विशाल सिक्का (Vishal Sikka) की नियुक्ति को सकारात्मक कदम बताया है।