बेंगलुरु में विस्ट्रॉन के आईफोन प्लांट का अधिग्रहण करने की तैयारी में टाटा समूह
देश का प्रमुख कारोबारी समूह टाटा समूह (Tata Group) बेंगलुरु में विस्ट्रॉन (Wistron) के आईफोन प्लांट का अधिग्रण करने की तैयारी में है। इसके साथ ही समझा जा रहा है कि भारत को एप्पल उत्पादों के लिए अपनी पहली घरेलू उत्पादन लाइन जल्द मिल जायेगी। एप्पल उत्पादों के लिए भारत का बाजार लगभग 60 करोड़ डॉलर होने का अनुमान है।