शेयर मंथन में खोजें

ग्लैंड फार्मा का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 72.5% घटा, 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुँचे शेयर

ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma Ltd) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 72.5% घटकर 78.6 करोड़ रुपये रह गया। दवा निर्माता कंपनी के राजस्व में भी 29% की गिरावट दर्ज की गयी। इसका असर शुक्रवार (19 मई) को कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में ग्लैंड फार्मा के शेयर लगभग 18% की गिरावट के साथ 52 हफ्ते निचले स्तर पर पहुँच गये।

कोविड-19 की बिक्री बढ़ने और पशमीलाराम पेनेम्स संयंत्र में लाइन अपग्रेडेशन के लिए उत्पादन लाइन बंद होने के कारण चौथी तिमाही में टॉपलाइन में गिरावट आई है। जनवरी-मार्च की अवधि में एबिटा मार्जिन घटकर 21.5% रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 31.6% था।

सुबह 09.48 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ग्लैंड फार्मा का शेयर 19.61% टूटकर 1,070.80 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इंट्राडे में कंपनी का शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर 1,065.60 रुपये पर पहुंच गया। दवा निर्माता के लगभग नौ लाख शेयर एक्सचेंजों पर बदल गए, जबकि एक सप्ताह के दैनिक कारोबार औसत दो लाख शेयरों की तुलना में। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर गिरावट से उबर नहीं पाये और 20% की गिरावट के साथ बंद हुए।

विभिन्न ब्रोकरेज फर्म ने ग्लैंड फार्मा में एक से डेढ़ साल के अंदर धीमी रिकवरी की उम्मीद जतायी है। इनका मानना है कि चीन/अन्य विनियमित बाजारों में नए लॉन्च, सीडीएमओ (Contract Development and Manufacturing Organization) खंड में नए अनुबंधों और मौजूदा उत्पादों की इन्वेंट्री को युक्तिसंगत बनाने से रिकवरी में मदद मिलने की संभावना है। ब्रोकरेज कंपनियों को उम्मीद है कि ग्लैंड फार्मा के शेयर जल्द ही सामान्य स्थिति में आ जाएँगे।

(शेयर मंथन, 19 मई 2023)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"