चौथी तिमाही में बजाज फिनसर्व का संतुलित प्रदर्शन, कर्ज कारोबार बना विकास का इंजन
वित्तीय सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बजाज फिनसर्व ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में संतुलित प्रदर्शन किया। कंपनी की समेकित आय सालाना आधार पर 14% बढ़कर 36,596 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी। वहीं, समेकित आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही के दौरान साल भर पहले से 14% बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये पर पहुँच गया। कर्ज कारोबार ने एक बार फिर से विकास की गति को बनाये रखा, जबकि बीमा खंड में प्रदर्शन मिश्रित रहा।