
शेयर बाजार के कारोबारियों को अलग-अलग एक्सचेंजों की एक्यपायरी की परेशानी से जल्द निजात मिलने वाली है। बाजार नियामक सेबी ने इक्विटी डेरिवेटिव एक्सपायरी डे के लिए नये नियम जारी कर दिए हैं।
सेबी ने जारी किया सर्कुलर
एफ एंड ओ की अलग-अलग एक्सपायरी के संबंध में सेबी ने बकायदा सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक सभी इक्विटी डेरिवेटिव एक्सपायरी अब या तो मंगलवार या गुरुवार को ही होनी चाहिए। वहीं, एक्सचेंजों को अपने मौजूदा एक्सपायरी दिवस में बदलाव से पहले सेबी से मंजूरी लेनी होगी। इसके साथ हर एक्सचेंज अपने चुने हुए दिन पर साप्ताहिक बेंचमार्क इंडेक्स ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट चुन सकता है। सेबी एक्सचेंजों से 15 जून, 2025 तक अपने प्रस्ताव देने को कहा है। अभी एनएसई में एफएंडओ की एक्सपायरी गुरुवार को होती है और बीएसई में एक्सपायरी मंगलवार को होती है।
क्यों बदलाव चाहता है सेबी?
अब तक एक्सचेंज खुद एक्सपायरी डे चुनने के लिए आजाद थे। लेकिन अब सेबी इसमें बदलाव चाहता है। उसका मानना है कि ये बदलाव निवेशकों के जोखिम को कम करने और कई एक्सपायरी डेट्स के आसपास ट्रेडिंग स्पाइक्स की संभावना से बचने में मदद करेगा। ये बदलाव उस तरह की एक्सपायरी डे एक्टिविटी वापसी को भी रोकना चाहता है जो निवेशकों को नुकसान पहुँचा सकती है या बाजार में अस्थिरता ला सकती है। इसलिए सेबी इन नियमों में बदलाव चाहती है।
बढ़ा एनएसई, बीएसई में कॉम्पिटिशन
सेबी का ये सर्कुलर ऐसे समय में आया है जब बाजार के दो एक्चेंज एनएसई और बीएसई में ज्यादा से ज्यादा मार्केट शेयर हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है। दोनों एक्सचेंज चाहते हैं कि एफएंडओ सेग्मेंट में उनका ज्यादा से ज्यादा मार्केट शेयर हो। सेबी ने इसी साल मार्च में एनएसई के फैसले के बाद एक परामर्श पत्र जारी किया था। दरअसल पहले बीएसई ने अपनी मासिक एक्सपायरी को शुक्रवार की जगह मंगलवार को करने का ऐलान किया था। जिसके जवाब में एनएसई ने निफ्टी की अपनी मासिक एक्सपायरी को बीएसई की मासिक एक्सपायरी के एक दिन पहले यानी सोमवार को करने का ऐलान किया था। इसी के बाद से दोनों एक्सचेंजों के बीच एक्सपायरी और मार्केट शेयर बनाने की जद्दोजहद शुरू हो गई थी। मार्च 2025 तक डेरिवेटिव में बीएसई की हिस्सेदारी 36.5% थी।
(शेयर मंथन, 28 मई 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)