
आज सोमवार के लिए तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने एकदिनी (इंट्राडे) सौदों के लिए दो चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है।
भौमिक ने कहा है कि आज बीपीसीएल (BPCL) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) के शेयरों को हल्की गिरावट आने पर खरीदना फायदेमंद हो सकता है।
- बीपीसीएल (911.25) खरीदें, लक्ष्य 918, 926, 931, 935
- बीपीसीएस में घाटा काटने का स्तर 895
- हीरो मोटोकॉर्प (2584) खरीदें, लक्ष्य 2600-2610, 2622, 2638,
- हीरो मोटोकॉर्प में घाटा काटने का स्तर 2560
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी (इंट्राडे) सौदों के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2015)
Add comment