
गुरुवार 29 अक्टूबर के एकदिनी कारोबार (Intraday Trade) के लिए तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने सिप्ला (Cipla) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) में खरीदारी सौदे करने की सलाह दी है।
भौमिक के मुताबिक सिप्ला (696.05) के शेयर भाव थोड़ा नीचे आने पर इसे खरीदें। इस खरीदारी सौदे में ऊपर 701, 706 और 709 रुपये के लक्ष्य बताये गये हैं। दूसरी ओर इसमें घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 687 रुपये रखा गया है, यानी खरीदारी के बाद शेयर का भाव इसके नीचे जाने लगे तो इसे बेच कर नुकसान सीमित रखें।
भौमिक ने आज टाटा मोटर्स (386.30) के शेयर को भी थोड़ा नीचे के भाव में खरीद कर 390, 392 और 395 का लक्ष्य रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 380 रुपये पर है। ध्यान रखें कि भौमिक ने यह सलाह आज के एकदिनी (इंट्रा-डे) सौदों के लिए दी है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2015)
Add comment