शेयर मंथन में खोजें

ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) की सक्रिय दवा घटक कारोबार में 30% हिस्सेदारी बेचने की योजना

खबरों के अनुसार दवाई निर्माता कंपनी ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) अपने सक्रिय दवा घटक (Active Pharmaceutical Ingredient) या एपीआई कारोबार में 25-30% हिस्सेदारी बेच सकती है।

खबर है कि कंपनी अपने एपीआई उत्पादों की इकाई ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (Glenmark Life Sciences) में 25-30% हिस्सेदारी बेचने के लिए निजी इक्विटी फंड प्रेमजीइन्वेस्ट (PremjiInvest) के साथ बातचीत कर रही है। ग्लेनमार्क फार्मा ने हाल ही में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज को अलग किया है।
इससे पहले ग्लेनमार्क फार्मा घरेलू पीई फंड ट्रू नॉर्थ (True North) के साथ बातचीत कर रही थी, मगर मूल्यांकन को लेकर दोनों में बात नहीं बनी। ग्लेनमार्क सहायक कंपनी में हिस्सेदारी बिकवाली से 1,100 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
दूसरी ओर बीएसई में ग्लेनमार्क फार्मा का शेयर 359.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 360.00 रुपये पर खुल कर 353.35 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक गिरा है। पौने 10 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 0.35 रुपये या 0.10% की मामूली गिरावट के साथ 359.20 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,135.48 करोड़ रुपये है। बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 711.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"