निफ्टी, महिंद्रा ऐंड महिंद्र और कोटक महिंद्रा बैंक खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने शुक्रवार (28 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty), महिंद्रा ऐंड महिंद्र (Mahindra&Mahindra) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (28 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals), उनो मिंडा (UNO Minda), जोमाटो (Zomato), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres) और विप्रो (Wipro) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।