निफ्टी बेचें, अपोलो टायर्स, टेक महिंद्रा, कजारिया सेरेमिक्स और प्रेस्टील ऐस्टेट्स खरीदें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मंगलवार (11 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स में निफ्टी (Nifty) को बेचने, जबकि अपोलो टायर्स (Apollo Tyres), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), कजारिया सेरेमिक्स (Kajaria Ceramics) और प्रेस्टीज ऐस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects) का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। कजारिया सेरेमिक्स और प्रेस्टीज ऐस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के स्टॉक में सोमवार (10 अप्रैल) के भाव पर क्रमश: 30-03 दिन के नजरिये से पोजीशन लेने का भी सुझाव दिया गया है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (11 अप्रैल) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए रोसारी बायोटेक (Rossari Biotech), प्रेस्टीज ऐस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects), अपोलो टायर्स (Apollo Tyres), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Power Finance Corporation) और उनो मिंडा (UNO Minda) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।