सोमवार, 20 मार्च के इंट्राडे सौदों के लिए अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) की सलाह
इंडिया इन्फोलाइन के वीपी अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) ने सोमवार (20 मार्च) के एकदिनी कारोबार के लिए सोना (Gold), चांदी (Silver), एमसीएक्स कॉपर (MCX COPPER), क्रूड ऑयल (Crude Oil), निफ्टी (Nifty) और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (20 मार्च) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए कोचिन शिपयार्ड (Cochin Shipyard), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), जेके पेपर (JK Paper), आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) और हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।