यूपीएल और सिप्ला खरीदें, जेएसडब्लू स्टील बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (08 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में यूपीएल (UPL) और सिप्ला (Cipla) के स्टॉक में खरीदारी करने, जबकि जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (08 फरवरी) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए जोमाटो (Zomato), गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स (Gujarat State Fertilizers), महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive), एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) और अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।