ग्रासिम इंडस्ट्रीज और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस बेचें, एनटीपीसी खरीदें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने शुक्रवार (16 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) और श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस (Shriram Transport Finance) के शेयर बेचने, जबकि एनटीपीसी (NTPC) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने शुक्रवार (16 दिसंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए सीएट (Ceat), फिनोलेक्स केबल्स (Finolex Cables), गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्टस (Godrej Consumer Products), गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India) और सेंचुरी प्लाइबोर्ड्स (Century Plyboards) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।