कोलगेट पाल्मोलिव और इंडिया सीमेंट्स खरीदें, एस्कॉर्ट्स कुबोटा बेचें : रिलायंस सिक्योरिटीज
रिलायंस सिक्योरिटीज (Reliance Securities) ने बुधवार (30 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मार्केट लेंस में कोलगेट पालमोलिव इंडिया (Colgate Palmolive India) और इंडिया सीमेंट्स (India Cements) के शेयर खरीदने, जबकि एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार (30 नवंबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज (Greenpanel Industries), इमामी (Emami), दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite), नारायण हृदयालय (Narayana Hrudayalaya) और आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।