निफ्टी और टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स खरीदें, यूपीएल बेचें : आईसीआईसीआई डायरेक्ट
ब्रोकिंग कंपनी आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने बुधवार (12 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए अपनी रिपोर्ट मोमेंटम पिक्स जारी की है। कंपनी ने निफ्टी (Nifty) और टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स (TORRENT PHARMACEUTICALS) को खरीदने की सलाह दी है। वहीं, यूपीएल (UPL) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार (11 अक्टूबर) के एकदिनी कारोबार (intraday trade) के लिए जय कॉर्प (Jai Corp), रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Industrial Infrastructure), सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च (Sun Pharma Advanced Research), एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries) और ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।