डॉ रेड्डीज के श्रीकाकुलम इकाई को प्री-एप्रूवल जांच के बाद 3 आपत्तियां जारी
फार्मा की दिग्गज कंपनी डॉ रेड्डीज के लिए अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यूएसएफडीए (USFDA) से बुरी खबर है। कंपनी के श्रीकाकुलम इकाई को प्री-एप्रूवल जांच के बाद 3 आपत्तियां जारी की गई है। डॉ रेड्डीज ने 23 अगस्त को एक्सचेंज को जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने किसी उत्पाद को लेकर की जांच (PAI) की गई थी।