शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

संदीप जैन से जानें इंडिगो शेयरों का विश्लेषण, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?

हाल के दिनों में इंडिगो (IndiGo) एयरलाइंस को लेकर यात्रियों और निवेशकों, दोनों के बीच काफी चर्चा रही है। आइए, बाजार विश्लेषक ट्रेड स्क्रिप्ट ब्रोकिंग के निदेशक संदीप जैन से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?

 ट्रेड स्क्रिप्ट ब्रोकिंग के निदेशक संदीप जैन कहते है कि इंडिगो एयरलाइंस को लेकर यात्रियों और निवेशकों, दोनों के बीच काफी चर्चा रही है। इसके बावजूद यह मानना जरूरी है कि इंडिगो एक मजबूत मार्केट लीडर है और उसने वर्षों तक बेहतरीन ऑपरेशनल प्रदर्शन किया है। हालिया घटनाओं के चलते शेयर में करेक्शन जरूर आया है, लेकिन इन स्तरों पर घबराकर एग्जिट करने की जरूरत नहीं लगती। जो निवेशक नई एंट्री लेना चाहते हैं, उनके लिए यह सलाह है कि वे सख्त स्टॉप लॉस के साथ ही कदम बढ़ाएं। कुल मिलाकर, ऐसा लगता है कि शेयर में कहीं न कहीं बॉटम बनने की प्रक्रिया चल रही है, हालांकि कॉल देना फिलहाल आसान नहीं है। यह माना जा सकता है कि फिलहाल यात्रियों के मन में थोड़ी हिचक जरूर है क्योंकि घाव अभी ताजा है, लेकिन समय के साथ भरोसा लौटेगा। कई बार नेगेटिव घटनाएं कंपनियों को और बेहतर बनने का मौका देती हैं, जैसे रेगुलेटरी जांच और ऑडिट के बाद सिस्टम और मजबूत हो जाते हैं।


(शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख