सोने की कीमतें इस समय नए रिकॉर्ड स्तर पर हैं। एमसीएक्स पर गोल्ड ने नया हाई बना लिया है और भले ही डॉलर में अभी ऑल-टाइम हाई न दिखे, लेकिन रुपये में सोना रिकॉर्ड पर पहुंच चुका है। ऐसे में बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानें निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार कहते है कि सोने की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि सोने की मांग अब बाजार से निकलकर सीधे केंद्रीय बैंकों के गोदामों में जा रही है। एक बार जब गोल्ड सेंट्रल बैंकों के रिजर्व में चला जाता है, तो वह आसानी से वापस बाजार में नहीं आता। यही वजह है कि सप्लाई साइड पर दबाव बना रहता है और कीमतों को दीर्घकालिक सपोर्ट मिलता है। असल में मौजूदा गोल्ड रैली को केवल ट्रेडिंग के नजरिए से नहीं, बल्कि एक बड़े ग्लोबल ट्रेंड के हिस्से के तौर पर देखना चाहिए। सोने की मजबूती की एक और वजह यह है कि फिलहाल इसके मुकाबले कोई ठोस विकल्प नजर नहीं आता। क्रिप्टोकरेंसी को लेकर काफी कोशिशें हुईं कि उसे करेंसी जैसा दर्जा मिले, लेकिन जब बेस करेंसी यानी डॉलर पर ही सवाल खड़े हो रहे हों, तो बिना किसी ठोस आधार वाली डिजिटल करेंसी पर वैश्विक स्तर पर भरोसा बनना मुश्किल है। यही कारण है कि सेंट्रल बैंक अभी भी गोल्ड को ही सबसे भरोसेमंद रिजर्व एसेट मानते हैं।
(शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2025)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)