शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

संदीप जैन से जानें अगले साल कौन से शेयर बन सकते है हीरो?

इस समय अगर निवेशक का एक साल के नजरिए से यानी 2026 को ध्यान में रखकर निवेश करना चाहते है तो, तो कुछ सेक्टर्स और चुनिंदा नाम साफ तौर पर उभर कर सामने आते हैं। ट्रेड स्क्रिप्ट ब्रोकिंग के निदेशक संदीप जैन से जानते है कुछ चुने हुए शेयर। 

ट्रेड स्क्रिप्ट ब्रोकिंग के निदेशक संदीप जैन कहते है कि सबसे पहले बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो बड़े और क्वालिटी प्राइवेट बैंक इस समय काफी आकर्षक दिख रहे हैं। खास तौर पर ICICI बैंक और एचडीएफसी बैंक पर मजबूत भरोसा है। मौजूदा माहौल में बैंकिंग सिस्टम की बैलेंस शीट्स पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हैं, एसेट क्वालिटी सुधरी है और क्रेडिट ग्रोथ भी स्थिर बनी हुई है। इसलिए आने वाले एक साल में बैंकिंग सेक्टर से अच्छे और स्थिर रिटर्न्स की उम्मीद की जा सकती है। इसके अलावा एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMC) भी एक मजबूत थीम के तौर पर उभर रही हैं। देश में सेविंग्स का लगातार फाइनेंशियलाइजेशन हो रहा है और लोग डायरेक्ट इन्वेस्टिंग से धीरे-धीरे इंडायरेक्ट और पैसिव इन्वेस्टिंग की तरफ बढ़ रहे हैं। हॉस्पिटैलिटी यानी होटल सेक्टर को लेकर भी रुख काफी बुलिश है। भारत में वेडिंग टूरिज्म, धार्मिक पर्यटन और डोमेस्टिक ट्रैवल में जो तेजी आई है, उसका सीधा फायदा होटल कंपनियों को मिल रहा है। हेल्थकेयर और हॉस्पिटल सेक्टर भी अगले साल के संभावित हीरो माने जा सकते हैं। कंजम्प्शन सेक्टर में भी कुछ चुनिंदा अवसर दिखते हैं, खासकर व्हाइट गुड्स और ड्यूरेबल्स से जुड़ी कंपनियों में।


(शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख