हिन्दुस्तान जिंक में ओएफएस के जरिए वेदांता बेचेगी हिस्सा
हिन्दुस्तान जिंक में हिस्सा बिक्री के जरिए वेदांता की फंड जुटाने की योजना है। वेदांता हिन्दुस्तान जिंक में ओएफएस (OFS) के जरिए हिस्सा बेच रही है। कंपनी की पहले 2.6% हिस्सा बिक्री की योजना थी। कंपनी ने बाद में कंपनी ने हिस्सा बिक्री का साइज बढ़ाकर 3.17% करने का फैसला लिया है।