शेयर मंथन में खोजें

आशीष कुमार चौहान (Ashish Kumar Chauhan) बीएसई के नये सीईओ (CEO)

आशीष कुमार चौहान (Ashish Kumar Chauhan) को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।  

एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज में आशीष कुमार चौहान मई, 2012 से बतौर अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे। मधु कन्नन (Madhu Kannan) के बीएसई छोड़कर टाटा संस (Tata Sons) में जाने के बाद चौहान को यह पद सौंपा गया। बीएसई के चेयरमैन व निदेशक मंडल ने चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय लिया है। नियुक्ति के संबंध में बाजार नियामक सेबी (SEBI) से भी मंजूरी ली जा चुकी है। 
आशीष कुमार चौहान आईआईटी, मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री और आईआईएम कोलकता से पीजी डिप्लोमा कर चुके हैं। उन्होंने 2009 में बीएसई में बतौर उप मुख्य कार्यकारी कार्यभार सँभाला। इससे पहले वह रिलायंस इंडस्ट्रीज में अध्यक्ष और मुख्य सूचना अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2012)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"