जून तिमाही में भी कंपनियों की आय रहेगी निराशाजनक : क्रिसिल (Crisil)
क्रिसिल रिसर्च ने 30 जून, 2015 को खत्म हुई तिमाही में भी कॉर्पोरेट जगत के नतीजे निराशाजनक रहने की संभावना जतायी है। क्रिसिल के मुताबिक कमोडिटी कीमतों में नरमी, निवेश से जुड़े क्षेत्रों में कमजोर वृद्धि और ग्रामीण माँग कमजोर रहने के चलते कंपनियों की आय सीमित रहने के अनुमान हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने आज कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के एक प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए कहा कि प्रस्तावित जीएसटी निश्चित रूप से एक सरलीकृत कर प्रणाली होगी, जो वर्तमान कर प्रणाली से व्यापारियों को हो रही परेशानियों से निजात दिलायेगी।