शेयर मंथन में खोजें

राजीव कुमार (Rajiv Kumar) बनेंगे नीति आयोग (NITI Aayog) के नये उपाध्यक्ष

अर्थशास्त्री डॉ. राजीव कुमार को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गयी है। वे अरविंद पनगढ़िया (Arvind Panagariya) की जगह लेंगे, जो 31 अगस्त को यह पद छोड़ देंगे। पनगढ़िया ने एक अगस्त को यह कहते हुए इस पद को छोड़ने की घोषणा कर दी थी कि वे अध्यापन के क्षेत्र में वापस लौटना चाहते हैं।

डॉ. कुमार सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (CPR) में सीनियर फेलो हैं। इससे पहले वे उद्योग संगठन फिक्की (FICCI) के महासचिव रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (ICRIER) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और निदेशक के तौर पर भी कार्य किया है।
इसके अतिरिक्त कुमार साल 2006 से 2008 के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य रहे हैं। उन्होंने एशियाई विकास बैंक, सीआईआई और वित्त मंत्रालय में भी विभिन्न पदों पर सेवा दी है।
इसके अलावा सरकार ने डॉ. विनोद पॉल (Dr Vinod Paul) को नीति आयोग का सदस्य नामित किया है। पॉल अभी एम्स में शिशु रोग विशेषज्ञ (Pediatrician) के तौर पर कार्यरत हैं। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"